बिहारशरीफ, दिसम्बर 13 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने मिठाई दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नकद व अन्य सामान चोरी कर लिये। जगदंबा मिस्ठान भंडार के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो कटा हुआ ताला देखकर होश उड़ गये। शटर उखड़ा हुआ था। दुकान के अंदर से नगद रुपये व अन्य सामान गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है। स्थानीय व्यवसायियों ने रात में चौकीदार तैनात करने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...