बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- चंडी बाजार में मजदूरों ने वादाखिलाफी के विरोध में किया प्रतिरोध मार्च अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के प्रतिनिधियों ने बेघरों को पक्का मकान देने की मांग उठायी कहा-बेघरों को मिलनी चाहिए 5 डिसमिल जमीन चंडी, एक संवाददाता। अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के प्रतिनिधियों ने सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में चंडी बाजार में रविवार को प्रतिरोध मार्च किया। सरकार विरोधी नारे लगाए। बेघरों को पक्का मकान देने और बेघरों को पांच डिसमिल जमीन दिलाने की मांग की। भाकपा-माले चंडी नगरनौसा प्रभारी रामदास अकेला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया था कि मेरी सरकार आएगी, तो हम भूमिहीनों गरीबों, वंचितों, दलितों, महादलितों को पांच डिसमिल जमीन और सभी को पक्का मकान देंगे। लेकिन, 20 साल बाद भी भूमिहीनों को जमीन नहीं दे सकी और उल...