गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी के हरैया पेट्रोल पंप के पास बुधवार को चंडीगढ़ से आई एक लक्जरी बस में एक यात्री मृत मिला। आधार कार्ड के जरिए पहचान होने पर मृतक के भाई ने मौके पर पहुंच पहचान किए। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले ली। मृतक की पहचानसिकरीगंज थाना क्षेत्र के करमदेवा बुजुर्ग निवासी 41 वर्षीय रामसुभग पुत्र जोखू के रूप में हुई। वह चंडीगढ़ में रहकर पेंट पालिश का काम करते थे। रामसुभग दीवाली त्योहार को परिजनों के साथ मनाने के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ से गजराज ट्रेवल कंपनी की लक्जरी बस पकड़ कर गोरखपुर के लिए निकले। बुधवार को बस गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी के हरैया पेट्रोल पंप के पास रूकी। बस से सभी यात्री नीचे उतर गए लेकिन एक यात्री अपनी सीट पर सोता मिला। परिचालक ने यात्री को जगाने का ...