शिमला, नवम्बर 17 -- हिमाचल प्रदेश में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सात फीसदी हिस्सेदारी का अधिकार जताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को फरीदाबाद में आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ये मसला उठाया। सुक्खू ने चंडीगढ़ की भूमि और परिसंपत्तियों में हिमाचल प्रदेश के 7.19 प्रतिशत हिस्से के वैध अधिकार की मांग की है। यह दावा पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 के तहत किया गया है, जिसमें सर्वाेच्च न्यायालय के 2011 के निर्णय का भी हवाला दिया गया है। इस फैसले के अनुसार, पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के तहत जनसंख्या अनुपात के आधार पर हिमाचल प्रदेश को संयुक्त पंजाब में 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का हक है। यह हिस्सा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा उत्पादित बिजली में भी हिमाचल के...