मुंगेर, जनवरी 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान न्यास समिति ट्रस्ट की ओर से पहली बार मंदिर से हुई आमदनी का 9.50 लाख रुपया टैक्स 05 जनवरी सोमवार को आयकर विभाग में जमा किया गया। उक्त जानकारी चंडिका स्थान ट्रस्ट के सचिव सौरभ निधि ने देते हुए बताया कि वर्ष 2023 से 25 के दौरान मंदिर में हुई आमदनी का टैक्स आयकर विभाग में जमा किया गया है। बता दें कि वर्ष 2004 में मां चंडिका स्थान ट्रस्ट का गठन हुआ था। वर्ष 2022 में ट्रस्ट के सचिव सौरभ निधि बनाए गए। सौरभ निधि के सचिव बनने के बाद मंदिर का ना सिर्फ विकास हुआ बल्कि शक्तिपीठ चंडिका स्थान को धार्मिक सर्किट योजना से जोड़ा गया। मंदिर में होरहे आय-व्यय का लेखा जोखा पारदर्शी रखते हुए सोमवार को पहली बार मंदिर से हुई आमदनी का 9.50 लाख रुपये आयकर विभाग में टैक्स के रूप में जमा किया ग...