पिथौरागढ़, सितम्बर 29 -- पिथौरागढ़। पशुपालन विभाग ने आमजन से चंडिकाघाट मंदिर में पशु बलि न करने की अपील की है। सोमवार को डिप्टी सीवीओ डॉ. लाल सिंह सामंत की अध्यक्षता में पशु बलि निवारण जनचेतना गोष्ठी हुई। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में पशु बलि न करने की अपील की। कहा कि पशु बलि के स्थान पर अन्य विकल्प अपनाए जाएं। यहां डॉ. मनोज कुमार जोशी, प्रदीप जोशी, विक्रम सिंह गंडी, गोपाल डीनिया, दुर्गा सिंह सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...