छपरा, जनवरी 14 -- तरैया, एक संवाददाता।मकर संक्रांति के अवसर पर चंचलिया दियारा गांव में गंडक नदी के तट पर स्कूल के परिसर में गुरुवार को मेला लगेगा। उक्त मेले में लकड़ी के बने फनीचरो की दुकानें सजकर तैयार हैं। उक्त दुकानों में पलंग ,चौकी ,ओखल की दुकान लगी है। अन्य लकड़ी की बनी सामग्रियों की दुकानें सजी हैं। साथ ही खेल तमाशे भी आये है। सबसे पहले मकर संक्रांति को लेकर सुबह में गंडक नदी में श्रद्धालुगण स्नान कर दान पुण्य कर मेले में आते है। उक्त मेले में तरैया प्रखंड के अलावे ,पानापुर ,अमनौर प्रखंड के साथ मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र से श्रद्धालगणों की भीड़ जुटती है। इस सम्बंध में मेले की समिति अध्यक्ष मुखिया नंदकिशोर साह एवं समिति के सदस्य बीडीसी प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो ,रामबाबू साह ने बताया कि मेले की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

हिंद...