रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। चांद गांव में विरोध मार्च की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई और जनजाति सुरक्षा मंच ने जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान खूंटी जिला के हुटार, कनाडीह व नामकुम और हरदाग में चलाया गया। मंच के मेघा उरांव ने कहा कि एक वर्ष से चंगाई सभा चलाई जा रही है और उसे बंद करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। इसके खिलाफ जल्द ही तुपुदाना क्षेत्र के चांद गांव के लिए विरोध मार्च निकाला जाएगा। मौके पर अंजली लकड़ा, संदीप उरांव, सनी उरांव, गोंयद बाखला, प्रवीण टाना भगत, लीटू पाहन, सोमरा खोया, गणेश तिग्गा, भागु तिग्गा, संगीता लकड़ा, एंजेल केरकेट्टा, सुकर मणि बालमुचू, विनीता लिंडा सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...