बागपत, सितम्बर 6 -- कस्बे में शुक्रवार की सुबह एक पालतू घोड़े ने अचानक हमला कर मलिक के 20 वर्षीय पुत्र ताहिर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कस्बे के चक्रसैनपुर मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने घोड़ा पाल रखा है, जिसका उपयोग वह शादियों में घुड़चड़ी और चढ़त के लिए करता है। शुक्रवार की सुबह ताहिर घोड़े के पास से गुजर रहा था, तभी घोड़े ने अचानक उस पर हमला बोल दिया और उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन घबराए हुए ताहिर को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, घोड़े के मालिक ने भी एहतियात के तौर पर घोड़े की जांच कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...