मऊ, दिसम्बर 28 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन तहसील अंतर्गत दुबारी क्षेत्र में जिला बालीबाल संघ मऊ के तत्वावधान में आयोजित वशिष्ठ नारायण सिंह भगत सिंह दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार की देर शाम बंजारी एवं सुफियान इंटरप्राइजेज घोसी की टीमों के बीच खेला गया। आज़ाद पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में हुए इस मुकाबला में घोसी की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बंजारी को 2-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम की। फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को पुरस्कार के रूप मे ट्राफी व धनराशि दी गई। उपविजेता टीम को भी शील्ड व नगद पुरस्कार दिया गया। लीग मैच में असना एवं शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ के बीच हुआ मुकाबला काफी रोमांच भरा रहा। पहला सेट असना ने 15-13 से जीतकर अपनी बढ़त बनाई मगर बाद में पलटवार करते हुए आजमगढ़ की टीम ने लगातार दो सेट 15-...