नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सुजीत के नाम का ऐलान पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुजीत का नाम फाइनल कर दिया है। घोसी सीट सुधाकर सिंह के निधन के चलते खाली हुई है। 2022 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दारा सिंह चौहान को जीत मिली थी। हालांकि, बाद में समाजवादी पार्टी से उनके रिश्ते बिगड़ गए। उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी के सु...