भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से नाथनगर विद्युत प्रमंडल स्थित तातारपुर फीडर अंतर्गत कई इलाकों में तारों को बदलने का कार्य मंगलवार को किया गया है। इसको लेकर पूर्व में ही तार बदलने की वजह से पांच घंटे होने वाली कटौती की घोषणा की गई थी। इस वजह से क्षेत्र के परबत्ती, आसानंदपुर, तातारपु, लाल कोठी आदि इलाकों में विद्युत विभाग की ओर से पांच घंटे से भी ज्यादा कटौती किए जाने की वजह से लोगों में आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को पांच घंटे की कटौती किए जाने की घोषणा की गई थी, पर असल में छह से सात घंटे की कटौती की गई थी। जिसकी वजह से लोगों के कई कार्य अधूरे रह गए। परबत्ती के अनुज कुमार, बेचन साह, आसानंदपुर निवासी मो. बबलू और मो. आरजू ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से दोपहर 2 बजे तक काटी गई बिजली ...