देवघर, जुलाई 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान घोरमारा में लगातार गोचर जमीन अतिक्रमण के मुद्दा को लेकर प्रशासन अब सख्त हो गया है। रविवार को मोहनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने घोरमारा बाजार के आगे क्षेत्र का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि चिन्हित दुकानों के आगे से अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाया जाए। श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। दुकानदार गोचर जमीन को अतक्रमण कर पार्किंग बना दिया है, जिससे श्रद्धालु परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला शुरू होते ही हर साल अतिक्रमण का मुद्दा उठता है, लेकिन मेला समाप्त होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई ठंडी पड़ जाती है। सीओ संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि विभागीय आदेश के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अनिवार्य है। ...