आरा, जनवरी 14 -- फोटो आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस बल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के बाद विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अस्तबल की स्वच्छता, घोड़ों के स्वास्थ्य, चारे की गुणवत्ता और उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत समीक्षा की गयी। उस दौरान एसपी ने पुलिस बल की मुस्तैदी और अनुशासन का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि गत दिनों आरा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस बल के कमांडेंट का तबादला करते हुए पुलिस अधीक्षक राज को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। .......... छह लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार आरा। नगर थाने की पुलिस ने शीतल टोला मोहल्ले में छापेमारी कर छह लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।‌ गिरफ्तार धंधेबाजों में न...