श्रीनगर, मई 27 -- नगर निगम क्षेत्र में आवारा घूम रहे घोड़े- खच्चरों से यातायात में उत्पन्न हो रही समस्या पर मेयर आरती भंडारी ने संचालकों के लिये निर्देश जारी किये हैं। मेयर ने कहा कि जनता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कई बार घोड़ा खच्चर संचालक अपने जानवरों से काम करवाने के बाद उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कहा कि सभी पशु मालिकों द्वारा दो दिन के भीतर अपने पशुओं को ठिकानों पर रखा जाय अन्यथा आवारा घूमते पाए जाने की दशा में घोड़ा -खच्चरों को जब्त किया जायेगा, जिनकी बाद में नीलामी की जाएगी। मेयर ने कहा कि किसी पशु का मालिक चिन्हित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...