टोक्यो, अक्टूबर 21 -- जापान की संसद ने मंगलवार को अति रुढ़िवादी साने ताकाइची को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना। बतौर प्रधानमंत्री पहले भाषण में ताकाइची ने कामकाज पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं सभी से कह रही हूं कि काम कीजिए। एकदम घोड़े की तरह से काम कीजिए। ताकाइची ने यह बातें लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह बात कही। ताकाइची ने कहा कि मैं अपने वादे पूरी करूंगी। हम केवल सभी पीढ़ियों को आपस में जोड़कर और सभी के सहयोग से ही आगे बढ़ सकते हैं। बिना थके काम करना होगाजापान की नई प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद वर्क-लाइफ बैलेंस की हिमायती नहीं हूं। मैं सिर्फ काम, काम और काम करने के लिए आई हूं। उन्होंने जापान के पुननिर्माण पर जोर दिया। ताकाइची ने कहा कि बिना थके अपनी एक्सपर्टीज पर काम करना होगा। मैं भी इस...