आदित्यपुर, जनवरी 15 -- गम्हरिया।क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घोड़ाबाबा मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। कुंभकार समिति की ओर से भव्य पूजनोत्सव के आयोजन की तैयारी की गयी थी। इस अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो समेत काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर राज्य की खुशहाली की कामना की। पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इस देव स्थल को धार्मिक धरोहर के रूप में विकसित किया गया है। वर्षों पुरानी यह यह देवस्थल इस क्षेत्र का धरोहर है। कहा कि घोड़ा बाबा पूजनोत्सव राज्य में सामाजिक सौहार्द्रता की मिशाल है। उन्होंने कहा कि कोल्हान का यह प्रमुख पूजनोत्सव है, जहां कोने कोने से श्रद्धालु यहां में मन्नतें मांगने आते हैं। उन...