लातेहार, जून 1 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता के कड़े रुख के बाद बरवाडीह प्रखंड के पूर्व एजीएम और जे.एस.एफ.सी के खाद्यान्न घोटाले के आरोपी सर्वेश सिंह के खिलाफ बरवाडीह थाने में एमओ ने करीब चार माह बाद अपराधिक प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसकी पुष्टि बरवाडीह के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने की है। वहीं थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दिए जाने की बात बताई।थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बरवाडीह प्रखंड के पूर्व जनसेवक सह एजीएम सर्वेश सिंह पर जे.एस.एफ.सी के एमडीएम, पीटीजी मद समेत विभिन्न डीलरों के 646 क्विंटल खाद्यान्न की हेराफेरी करने के गंभीर आरोप हैं। मालूम हो कि बीते गुरुवार को लातेहार समाहरणालय में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई थी। जिसमें डीसी ने विभाग के मौजूद अधिकारियों को सभ...