मधुबनी, सितम्बर 11 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। घोघरडीहा सीओ शशांक सौरभ का शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यहार करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीओ शिकायतकर्ता को तुम-दाम करते हुए कार्यालय से निकालने का आदेश देते हैं। घटना सोमवार की बतायी जा रही है। एक युवक एलआरसी रुम में राजस्व कर्मचारी से मिलने के लिए आया था। वहां पर घोघरडीहा सीओ शशांक सौरभ भी मौजूद थे। युवक से काम के बारे में पूछा तो उन्होंने राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार से मिलने की बात कही। वहां बैठे राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार को उनसे मिलने के लिए बाहर भेजा। कर्मचारी और उक्त युवक दोनों बाहर निकलकर अपनी समस्या से कर्मचारी को अवगत कराया। पुनः कुछ मिनटों के बाद कर्मचारी और उक्त युवक सीओ के पास आया। सीओ ने उक्त युवक को कहा कि आपका जो मामला है उसके सापेक्ष कागजात जम...