आगरा, दिसम्बर 22 -- ढोलना थाना क्षेत्र के तैयवपुर कमालपुर गांव में घेर में खडे पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। युवक की मौत की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की संभावना जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक तैयबपुर कमालपुर गांव में घेर में खड़े पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पेड़ से शव नीचे उतारा। मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय हेमंत पुत्र धनमंत निवासी तैयवपुर कमालपुर के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हेमंत की अपनी पत्नी नीलम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ...