बक्सर, सितम्बर 12 -- सिमरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का गांव सब्बलपट्टी में बीती रात चोरों के खेत की घेराबंदी में लगाये तार को काट लिया है। पीड़ित किसान ने हुई चोरी के विरूद्ध में थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में अमित कुमार चौबे ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत वह अपने निजी खेत में वृक्षारोपण कराए थे। सरकारी योजना के तहत लोहे कि तार से खेत कि घेराबंदी हुई थी। लेकिन गुरुवार कि देर रात चोरों ने इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...