बदायूं, सितम्बर 12 -- मूसाझाग। क्षेत्र में काफी समय से विद्युत के निजी ट्यूबलों से चोरों ने आतंक मचा रखा था। चोर कहीं विद्युत पोल से तार तो कहीं ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे थे, जिससे पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई थी। अपराधियों के लिए गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बने सर्विस रोड काफी मुफीद बन गए थे, जिससे वे घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे। हालांकि पुलिस घटनाओं के खुलासे के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी, पर सफलता हाथ नहीं लगी। इस पर थाना अध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने थाने की चार टीमें सक्रिय कर दीं और रात्रि गश्त भी बढ़ा दी। पुलिस को कुछ दिनों से क्षेत्र में संदिग्धों की आवाजाही की जानकारी मिल रही थी, जिस पर सक्रियता बरती गई। इसका परिणाम बुधवार की रात दो बजे महरौली गांव के निकट दिखाई दिया। गंगा एक्सप्रेसवे के पास सरकारी ट्यू...