कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ठेकेदार से पांच हजार रुपये घूस लेने के आरोप में पकड़े गए अनवरगंज जीआरपी चौकी इंचार्ज प्रेमचंद्र को जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही उसके निलंबन की भी सिफारिश की गई है। चौकी इंचार्ज प्रेमचंद्र ने अनवरगंज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पत्थर लगाने का ठेका लेने वाली कंपनी के मेट पर दबाव बनाकर हर सप्ताह पांच हजार रुपये रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। इस पर ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम कानपुर से शिकायत कर दी थी। टीम के इंस्पेक्टर जटाशंकर ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद दरोगा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। सोमवार को ठेकेदार का मेट रुपये लेकर स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के पास पहुंचा। चौकी इंचार्ज के रुपये लेते ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया था। एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद ...