सहरसा, मई 27 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। घूसखोर डाक सहायक संजीत कुमार पर विभागीय जांच शुरू हो गई है। डाक अधीक्षक ने विभागीय जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाई है। जांच कमिटी को डाक सहायक मामले में जांच करते विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। डाक सहायक पर विभागीय जांच के अलावा सीबीआई एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच भी चल रही है। घूस की राशि के साथ गिरफ्तारी के बाद डाक सहायक को निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि डाक विभाग के सहरसा प्रमंडल कार्यालय में तैनात डाक सहायक संजीत कुमार को बीते शुक्रवार को पांच हजार रुपए घूस लेते सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। डाक सहायक पर आरोप है कि उसने वेतन रिलीज करने के बदले दस हजार रुपए रिश्वत की मांग जिले के विशनपुर डाकघर में तैनात ग्रामीण डाकसेवक से की थी। इसकी पहली किश्त में पांच ह...