गोंडा, जुलाई 7 -- नवाबगंज, संवाददाता। घूर के विवाद को लेकर दबंगों ने मां-बेटे को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के नारायनपुर के शुक्ल पुरवा निवासी अभिषेक शुक्ला ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की सुबह करीब दस बजे गांव के चार लोग उसके घर के सामने गोबर फेंककर घूर लगा रहे थे। उसके मना करने पर सभी लोगों ने अपशब्द कहते हुए लोहे के सब्बल से मारना शुरू कर दिया। हमले में उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आई उसकी मां रेखा शुक्ला को भी लाठी-डंडों तथा लोहे के सब्बल से मार दिया जिससे उनके बांई तरफ कंधे पर सब्बल लगने से कट गया और खून बहने लगा। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...