लखीमपुरखीरी, जून 6 -- पढुआ थाने के झिंन्नापुरवा गांव में घूरे की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों को चोटें आईं है। मामले में पुलिस घायलों के मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाई में लग गई है। गांव झिन्नापुरवा निवासी मुन्नालाल की पत्नी राजकुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि घूरे की जमीन को लेकर गांव के ही रामू, गोलू, अमन आदि से रंजिश चल रही है। आरोप है कि बीती एक जून की रात उक्त लोग घर में घुस आए और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि मारपीट की घटना में घायल हुए लोगों का मेडिकल कराया जा चुका है। मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध शख्त कार्रवाई की जाए...