उन्नाव, जनवरी 13 -- उन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन गढ़ेवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। घूरा, खूंटे और तिरपाल हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुतुबुद्दीन गढ़ेवा गांव के रहने वाले शिव शंकर ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही मनोज, कृष्ण कुमार, भोला और दिलीप सहित कुछ अन्य लोगों ने उसकी भूमि पर रखे घूरा, खूंटे और तिरपाल जबरन हटा दिए। जब शिव शंकर ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद और बढ़ गया। बताया जा रहा है कि झगड़े की सूचना फैलते ही गांव के लोग लाठी ल...