प्रयागराज, नवम्बर 6 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर के कांटी गांव में गुरुवार सुबह झाड़ी में 15 वर्षीय लड़की का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। किशोरी की हत्या गला रेतकर की गई थी। हालांकि मौके पर कोई हथियार नहीं मिला है। पुलिस के आलाधिकारियों समेत पांच थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम को भेजकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है। कांटी गांव निवासी रमेश सोनकर फेरी लगाता है। रमेश के चार बेटे-बेटियों में तीसरे नंबर की सरिता का गुरुवार सुबह घर से थोड़ी दूर पर चारदीवारी के पीछे झाड़ियों में रक्तरंजित शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि सरिता सुबह लगभग साढ़े पांच बजे शौच के लिए घर से निकली थी। चर्चा है कि सरिता मानसिक रूप से दिव्यांग थी। सूचना पर पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, अपर पुल...