मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- जिगना। क्षेत्र के बहुती ग्रामसभा के श्रीनिवास धाम स्थित मौनी स्वामी इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हुए हिन्दू सम्मेलन में वक्ताओं ने सरकार से घुसपैठ और धर्मांतरण पर सख्त पहरा लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि धर्म केवल हिन्दू धर्म है, अन्य पंथ और मजहब हैं। इससे पहले भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि दिवाकर सिंह ने सरकार से घुसपैठ और धर्मांतरण पर सख्त पहरा लगाने की मांग की। साथ ही हुंकार भरते हुए कहा कि हिन्दुत्व का सूरज मध्य आसमान में चमक रहा है। सनातन धर्म, संस्कृति करवट ले रही है। सचेत किया कि हिन्दुत्व हित में जातीयता की संकीर्ण दीवार ध्वस्त कर हिंदू एकता का परचम फहराना होगा। विहिप के सत्संग प्रमुख ने कहा कि प्रभु ...