पटना, सितम्बर 18 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत अवैध घुसपैठियों को स्वीकार नहीं करेगा, और सरकार इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह से दृढ़ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डाला जा सकता, और देश में रहने वाले सभी नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। घुसपैठियों के कारण मूल भारतीय और बिहारी नौकरी और सरकारी अनुदान से वंचित हो रहे है। पड़ोसी राज्य बंगाल की सरकार का रवैया जनता देख रही है। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि RJD और कांग्रेस जैसी पार्टियां अवैध घुसपैठियों के बचाव में एसआईआर का विरोध कर रही है, क्योंकि उन्हें घुसपैठिये उनका वोट बैंक लगते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम के विचारधारा के साथ काम करती है...