पटना, दिसम्बर 21 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार घुसपैठियों को बचाने के लिए एसआईआर का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि आज से पहले भी देश में कई बार एसआईआर हुए हैं, लेकिन विपक्ष ने सवाल नहीं उठाया। पटना में रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का साफ मकसद यह है कि बांग्लादेशियों के नाम मतदादा सूची से नहीं हटे और घुसपैठिए वोट देते रहें। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्षी नेताओं ने चुनाव से पहले बिहार में भी यह एसआईआर का मुद्दा उठाया था, लेकिन जनता ने क्या किया, वह सबके सामने है। इससे स्पष्ट है कि जनता गलत जानकारी फैलाने वालों को छोड़ने वाली नहीं है। चुनाव आयोग चाहता है कि घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से काट दिये जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...