नई दिल्ली, अगस्त 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है, चुनौती ये है कि बंगाल के लिए जो पैसा हम सीधे राज्य सरकार को भेजते हैं, उसमें से ज्यादातर हिस्सा लूट लिया जाता है। वो पैसा टीएमसी कैडर पर खर्च होता है। यही वजह है कि गरीब कल्याण की कई योजनाओं में बंगाल देश के दूसरे राज्यों से पीछे है।' उन्होंने दावा किया, 'दो बंगाल मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बावजूद अपने पद छोड़ने से इनकार किया। बंगाल से घुसपैठियों को हटाने के लिए टीएमसी को सत्ता से हटाना जरूरी है। घुसपैठिए अर्थव्यवस्था पर बोझ हैं। हमारी माताओं-बहनों को प्रताड़ित कर रहे है। केवल आपका वोट उन्हें रोक सकता है।' यह भी पढ़ें- मोदी की मेजबानी से पहले चीन का...