मेरठ, जून 14 -- मेरठ। पुलिस ने सदर बाजार सैन्य क्षेत्र में खंडहर में महिला के साथ रेप और हत्या की वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा हुआ मृतका मोनी मूल रूप से सरधना के कुशावली गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी आठ साल पहले खतौली के गदनपुरा गांव में हुई थी। चार माह पहले छह साल की बेटी को लेकर मोनी घर छोड़कर मेरठ आ गई और रिक्शा चालक करतार सिंह के साथ घंटाघर के फुटपाथ पर बनी झोपड़ी में रहने लगी थी। आरोपी ने मोनी की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस रिक्शा को बरामद कर लिया है, जिस पर मोनी को वह खंडहर में लेकर गया था। गांधीबाग के पास खंडहर में नौ जून को एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका कुशावली गांव निवासी मोनी पुत्री राजू थी। मोनी की शादी आठ ...