रांची, अक्टूबर 3 -- फोटो प्रमुख पंडाल के पास कीचड़ की स्थिति बनी रही, फिसलन से बढ़ी रही परेशानी रात की पाली में महिला झाड़ूकश व अन्य सफाईकर्मी कूड़ा हटाने को लेकर संजीदा दिखे योजनाबद्ध तरीके से मजबूत बैरिकेडिंग से संभव हुआ सहूलियत से देवी दर्शन व भीड़ नियंत्रण सुरक्षा, स्वच्छता एवं जागरुकता का संदेश दे गया दुर्गोत्सव रांची, हिटी। नवरात्र की महानवमी पर रात में हुई बारिश में श्रद्धालुओं को जलमाव की वजह से काफी परेशानी हुई। शहर के सेवा सदन पथ पर दर्शनार्थी मजबूरी में घुटने भर पानी से होकर पूजा पंडाल तक पहुंचे। इस क्रम में कई लोग सड़क पर जमा पानी में गिरे भी, जिससे उनके कपड़े खराब हुए। इसी तरह की स्थिति कर्बला चौक- मिशन चौक मार्ग और कांटाटोली फ्लाईओवर में वाईएमसीए के पास बनी रही। इस दौरान जलजमाव से दर्शनार्थियों को राहत दिलाने के लिए निगम की क...