मोतिहारी, अगस्त 28 -- हरसिद्धि। सरकार द्वारा कराई जा रही बाजरा व उड़द की खेती का जायजा लेने जिला क़ृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह बुधवार को हरसिद्धि पहुंचे। जहां घीवाढार पंचायत के किसान गंगेश कुमार सिंह के खेत में बाजरा प्रत्यक्षण की खेती का जायजा लिया। किसान के द्वारा बताया गया कि विभाग मुफ्त में बीज व दवा उपलब्ध कराई है। जिससे बाजरा का खेती किया गया है। बाजरा प्रत्यक्षण घीवाढार में कराया गया है। जहां के किसानों से 22 एकड़ में बाजरा की खेती कराया गया है। डीएओ श्री सिंह ने बताया कि मिलेट्स खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रत्यक्षण कराया गया है। वैसे ही हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के किसान केदार प्रसाद के खेत में लगाए गए उड़द की खेती का जायजा लिया। उड़द की खेती देख उन्होंने प्रसन्नता जाहिर किया। वहीं डीएओ ने घीवाढार के उर्वरक दुकान कृष्णा ट्रेडर्स व चम्पा...