रुद्रपुर, जून 6 -- रुद्रपुर। पुलिस ने गुरुवार देर रात गल्ला मंडी के पास से तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात बाजार चौकी पुलिस क्षेत्र में गस्त लगा रही थी। इस दौरान पुलिस को गल्ला मंडी तिराहे के पास एक संदिग्ध दिखाई दिया। शव होने पर पुलिस कर्मियों ने घास मंडी निवासी अमित पुत्र राजपाल सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...