सहारनपुर, अगस्त 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर टांक में खेत में वृद्धा का गला रेता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना से आक्रोशित ग्रामीण मामले का खुलासा होने तक शव को उठाने नहीं दे रहे थे, लेकिन पुलिस के समझाने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। मंगलवार सुबह गांव रसूलपुर टांक निवासी जिला कश्यप की पत्नी विद्या देवी (80) अपनी पुत्रवधू शिक्षा और पौत्रवधू मुनेश के साथ जंगल में घांस काटने के लिए गई थी। विद्या देवी ने पुत्रवधू शिक्षा और पौत्रवधू को 11 बजे के आसपास घांस लेकर घर भेज दिया, जिसके बाद वह पशुओं के लिए और चारा काटने लगी। जब दोपहर बाद तक विद्या देवी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाशते हुए जब वह लियाकत के खेत में पहुंचे, तो वहां विद्या देवी का गला ...