जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कादीपुर पौना गांव में खेत में घास काटने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने दो महिलाओं को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। इलाज के बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। कादीपुर पौना गांव निवासी 28 वर्षीया रागिनी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपनी भाभी 30 वर्षीया नीतू देवी के साथ पड़ोसी पवन कुमार के खेत में बिना पूछे घास काट रही थी। इसी दौरान पवन कुमार अपने भाई राहुल के साथ मौके पर पहुंच गया और घास काटने का विरोध करते हुए दोनों महिलाओं पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में घायल हो गईं। दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड ले जाकर इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि दोन...