सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के पगुवा गांव में एक घारी में बंधी तीन भैंसों पर रविवार की रात बिजली का तार टूट कर गिर गया। इससे करंट की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। एक साथ तीन भैंसों की मौत से पशुपालक व उसका परिवार बिलख उठा। पुलिस, पशु चिकित्सक, लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पगुवा गांव निवासी इंद्रदेव पुत्र लक्ष्मन यादव ने घर के पीछे टिन शेड डाल कर एक घारी बना रखी थी। इसमें वह तीन भैंसों को रखे हुए थे। घारी में रोशनी के लिए उन्होंने बिजली की सप्लाई दे रखी थी। रविवार रात किसी पहर बिजली का तार टूट कर भैंसों पर गिर पड़ा इससे करंट की चपेट में तीनों आकर मर गईं। सोमवार सुबह घारी से जानवरों को निकालने के लिए पशुपालक पहुंचे तो देखा कि तीनों मरी पड़ी हैं। शोर मचाया तो...