जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के कुर्रे गांव के समीप से शुक्रवार की दोपहर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक को बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल होने और सहायता को लेकर मोबाइल फोन से बात कराने का झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद युवक शिकायत को लेकर घोसी थाना पहुंचा। पीड़ित युवक का नाम रॉकी कुमार बताया जा रहा है जो जीविका में काम करता था और मीटिंग के सिलसिले में डैडी गांव जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि वह साइकिल से जैसे ही कुर्रे गांव के समीप पहुंचा तभी एक बाइक के समीप दो युवक हाथ में बैंडेज लपेटे उसे सहायता की भीख मांगने लगा। दोनों युवक ने कहा उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और वह अपने परिजनों से संपर्क करना चाहता है इसको लेकर थोड़ा मोबाइल फोन से बात करने की सहायता मांगा। जब रॉकी ...