बागपत, मई 30 -- बड़ौत सीएचसी पर तैनात वार्ड बॉय ने जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट पर घायल व्यक्ति को उपचार न देने, गाली-गलौच करने और वार्ड बॉय द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, बताया कि उपचार न मिलने के कारण घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई। पीड़ित ने सीएमओ को शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को पीड़ित वार्ड बॉय ने बागपत कोतवाली पर घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बड़ौत सीएचसी पर तैनात वार्ड बॉय नीरज कुमार ने बताया कि 23 मई की सुबह बड़ौत सीएचसी पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति लाया गया था। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, साथ ही उसे घायल व्यक्ति के साथ भेजा था। एएलएस एंबुलेंस के जरिए वह घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ...