बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। मार्ग दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों के चलते इसे कम करने के लिए सरकार ने राहवीर योजना लागू की है। सड़क हादसों में घायलों के समय से अस्पताल न पहुंचने से उनकी मौत हो जा रही है। अब सरकार ने मोटर वाहन से हुई दुर्घटना के घायल को सुनहरे घंटे (गोल्डन आवर) में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की तैयारी की है। आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सभागार में हुई l उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। नो-हेलमेट, नो-फ्यूल अभियान को फिर से संचालित कराए जाने, पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक किए जाने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही आएं। अन...