गिरडीह, अगस्त 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सात नंबर योगीटांड़ में पति द्वारा अस्तूरा से गला रेत देने के कारण गंभीर रूप से जख्मी कंचन देवी नामक महिला की इलाज के लिए धनबाद ले जाने के दौरान मौत हो गई है। कंचन के पति गोपी दास ने योजनाबद्ध तरीके से पत्नी का गला रेता था। गोपी का शक था की उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक से संबंध है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में कंचन देवी के पिता पचंबा थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह निवासी किशोरी पासवान की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी के बाद मंगलवार को आरोपी पति गोपी दास को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव एवं पुलि...