आगरा, जुलाई 13 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला हीरा गांव में चारा कूटने वाली मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला की शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और औपचारिकताएं पूरी कर शव लेकर गांव चले गए। परिजनों के मुताबिक नगला हीरा गांव निवासी 50 वर्षीय मनदेवी पत्नी चोब सिंह गत शुक्रवार को पशुओं के लिए चारा कूटने के बाद डीजल इंजन बंद कर रहीं थी, इसी दौरान उनकी साड़ी इंजन में फंस गई। जब तक इंजन बंद हुआ, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने महिला को उपचार दिया, लेकिन उसके बाद भी हालत लगातार बिगड़ती गई। शनिवार की तड़के महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिवारीजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया...