मेरठ, दिसम्बर 22 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर मटौर कट के पास गत सोमवार देर शाम हादसे का शिकार हुए बाइक सवार युवक की ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाने पर दी तहरीर में समौली निवासी कृष्णपाल ने बताया कि वह दौराला में समौली मार्ग पर किराए के मकान में परिवार संग रहता है और भेड़ पालन करता है। उसका बड़ा बेटा 25 वर्षीय अंकुरपाल खुली मजदूरी करता था। बीते सोमवार देर सायं अंकुरपाल अपने वलीदपुर निवासी दोस्त से मिलकर बाइक से घर लौट रहा था। मटौर कट के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने उसके बेटे को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल उसके बेटे को राहगीरों की मदद से पुलिस ने मोदीपुरम स्थित...