सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शनिवार को बोलबा के समसेरा में हुए लूटपाट एवं डकैती की घटना में घायल तीनों पुरोहितों से मिलने बिशप हाउस पहुंचे। मौके पर विधायक ने तीनों पुरोहितों से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। विधायक ने पीड़ित पुरोहितों को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक ने घटना की जानकारी लेने के बाद एसपी एम अर्शी से फोन पर बात की और अब तक की गई पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए। विधायक ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि चर्च परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मौके पर विधायक न...