सुल्तानपुर, जनवरी 25 -- गोसाईगंज,संवाददाता। वैदहा गांव में हुए सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की है। रविवार को सपा नेता विपिन प्रकाश सिंह 'दीपक' जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव के साथ वैदहा पहुंचे। उन्होंने हादसे में मृत छात्राएं आनवी तिवारी और प्रियदर्शिनी तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही गंभीर रूप से घायल प्रशाली तिवारी, जो वर्तमान में लखनऊ के केजीएमयू में इलाजरत हैं, के बेहतर उपचार के लिए तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...