रांची, जून 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी- कोयलांचल के डकरा निवासी राजेश प्रसाद के परिजनों को मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने शनिवार को आर्थिक मदद की। हाल ही में काम करने के दौरान राजेश प्रसाद छत से गिरकर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसका इलाज़ रिम्स में चल रहा है। उक्त संबंध की जानकारी मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग मदद मांगने के लिए घर पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पांच हजार का आर्थिक मदद किया। मौके पर मजदूर नेता ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिवालों को ढांढस बढ़ाया। साथ ही आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि गरीब के सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...