रामपुर, जून 10 -- थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया। शाहबाद-बिलारी मार्ग पर बिचपुरी लाल जी गांव के मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा गया। जानकारी के अनुसार इमरान, शाहबाद से किसी रिश्तेदारी से लौटकर अपने गांव बकरुआ लौट रहा था। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार रिंकू निवासी गांव किशनपुर और हरपाल निवासी रायपुर मझरा, मुरादाबाद से लौटकर अपने गांव जा रहे थे। रविवार देर शाम करीब 9 बजे के समय बिचपुरी लाल जी गांव के मोड़ से कुछ दूरी ...