मोतिहारी, जुलाई 9 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत रक्सा रहीमपुर गांव निवासी जफरूल्लाह शेख (51) की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मृतक की पुत्री निकहत आरा ने ढाका थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें कहा है कि रविवार की देर संध्या उनके पिता घर लौट रहे थे तो पुराने जमीने विवाद को लेकर लालबाबू पंडित व भुलन पंडित ने बाइक से उन्हें ठोकर मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि उनकी मौत हो गयी। इस घटना में चार पांच अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। इधर, थानाध्यक्ष राजरूप ने बताया कि अंधेरे में बाइक की ठोकर से लगने से घटना होने की बात सामने आ रही है। ठोकर लगने से वे जख्मी हो गये। इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी। मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान ...